देश के 5 राज्यों में हो रहे चुनावों के मद्देनज़र सभी प्रदेशों में सम्बंधित पार्टियां अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटी हैं. बता दें कि अब तक पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. वहीँ उत्तरप्रदेश में सात चरणों में होने वाले चुनाव का आगामी 27 तारीख को पांचवा चरण होना है. इसके अलावा मणिपुर में आगामी 4 व 8 मार्च को दो चरणों में चुनाव होने हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के अहम चहरे प्रकाश जावड़ेकर ने एक एलान किया है.
60 विधानसभा सीटों पर होना है चुनाव :
- मणिपुर में आगामी चार व आठ मार्च को दो चरणों में चुनाव होने हैं.
- बता दें कि मणिपुर विधानसभा में 60 सीटों के लिए मतदान होने हैं.
- इसी बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जीत को लेकर अपना बिगुल फूंक दिया है.
- बता दें कि उन्होंने दावा किया है कि आगामी मणिपुर चुनाव में बीजेपी 40 सीटों से ज़्यादा पर जीत हांसिल करेगी.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी की मणिपुर में यह जीत एक ऐतिहासिक जीत होगी.
- आपको बता दें कि मार्च के महीने में होने वाले यह चुनाव निर्धारित करेंगे की मणिपुर में कौनसी पार्टी जीतती है.
- यही नही इस चुनाव के लिए दिग्गज पार्टियां आपस में भिड़ने वाली हैं.
- जिनमे से भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस प्रमुख हैं.
- यही नहीं इस चुनाव में पहली बार मणिपुर की लौह महिला मानी जाने वाली इरोम शर्मीला भी इस चुनावी मैदान में जीत के लिए मशक्कत करती नज़र आयेंगी.