मणिपुर विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र आगामी चार व आठ मार्च को 60 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं. जिसके तहत सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि इन उम्मीदवारों में से कई दागी चरित्र के उम्मीदवार भी हैं. यही नहीं इन उम्मीदवारों में से कई तो करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं. जिनका खुलासा चुनाव आयोग द्वारा एक रिपोर्ट जारी कर किया गया है.
करोड़पति उम्मीदवारों को मिले टिकट :
- मणिपुर विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं.
- दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में मणिपुर की विभिन्न पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को टिकट दी है.
- जिनमे से कई तो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
- बता दें कि मणिपुर के दोनों चरणों में करीब 265 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.
- इसमे से सभी पार्टियों के उम्मीदवारों में से 83 यानी 31% करोड़पति उम्मीदवार हैं.
- यदि पार्टियों की बात की जाए तो कांग्रेस के 59 उम्मीदवारों में से 31(53%) करोड़पति उम्मीदवार हैं.
- वहीँ भारतीय जनता पार्टी के 60 उम्मीदवारों में से 29(48%) करोड़पति उम्मीदवार हैं.
- इसके साथ ही यदि नेशनल पीपल पार्टी की बात की जाये तो उनके 19 उम्मीदवारों में से 6(32%) करोड़पति हैं.
- वहीँ नागा पीपल्स फ्रंट के 15 उम्मीदवारों में से 6(40%) धनकुबेर हैं.
- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के 7 उम्मीदवारों में से 3(43%) करोड़पति हैं.
- इसके अलावा नार्थ ईस्टर्न इंडिया डेवलपमेंट पार्टी के 13 में से 2(15%)
- साथ ही मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट के 14 में से 2(14%) करोड़पति हैं.
- गौरतलब है कि इस उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 14 करोड़ आंकी गयी हैं.
दागी उम्मीदवारों को मिले टिकट :
- मणिपुर की 60 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए जो उम्मीदवार चुने गए हैं उनमे से कई दागी पृष्टभूमि के हैं.
- बता दें कि मणिपुर के 265 उम्मीदवारों में से 9 ऐसे हैं जिनपर कानूनी कार्यवाही चल रही है जो पूरे आंकड़े का 3% है.
- इसके अलावा 4 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर गंभीर आरोप लगे हुए है जो कुल आंकड़े का 2% है.
- इनमे से यदि पार्टियों की बात की जाए तो कांग्रेस के 59 उम्मीदवारों में से 2(3%) दागी उम्मीदवार हैं.
- भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो 60 में से 5(8%) दागी उम्मीदवार हैं.
- मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट के 14 में से 1(7%) दागी पृष्टभूमि के हैं.
- इसके अलावा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के 7 में से 1(14%) दागी उम्मीदवार है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2 phased manipur elections
#criminal candidates manipur
#manipur ADR report 2017
#manipur assembly elections 2017
#manipur criminal candidates list
#manipur elections 2017
#manipur polls 2017
#manipur polls rich candidates list
#manipur rich candidates list
#rich candidates manipur
#करोड़पति उम्मीदवार
#दागी उम्मीदवार
#मणिपुर
#मणिपुर विधानसभा चुनाव
#मणिपुर विधानसभा चुनाव करोड़पति उम्मीदवार
#मणिपुर विधानसभा चुनाव दागी उम्मीदवार