मणिपुर की विधानसभा सीटों के लिए आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. बता दें कि इस दूसरे चरण में 60 सीटों में से 22 सीटों के लिए मतदान होना है. इससे पहले गत चार मार्च को 38 सीटों के लिए मतदान हुआ था. इस चरण के मतदान के लिए मणिपुर के लोग सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर पहुँच चुके हैं.
सीएम ओकरम इबोबी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग :
- मणिपुर में आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है.
- इस मतदान के लिए लोग सुबह से ही अपने सम्बंधित मतदान केन्द्रों पर पहुँच चुके हैं.
- इसके साथ ही वे अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि इस दूसरे चरण के मतदान में 60 में से 22 सीटों पर मतदान होना है.
- इससे पहले गत चार मार्च को 60 में से 38 सीटों के लिए मतदान हो चुका है.
- आपको बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता ओकरम इबोबी भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने थौबल के एक पोलिंग बूथ पहुंचे.
- यही नहीं उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मीडिया से बातचीत की.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव से एक स्पष्ट जनादेश मिल जाएगा,
- इसके साथ ही कहा कि यह चुनाव एक जनमत संग्रह की तरह है.