पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस का एक दल दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेगा। पूर्व पीएम राज्य में शांति बहाली के प्रयासों के तहत पार्टी के नीति नियोजन समूह का नेतृत्व करेंगे। जम्मू में मनमोहन सिंह के पहुंचने को लेकर यहां सुरक्षा एवं व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री के साथ इस दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी और करण सिंह भी हैं।
यह भी पढ़ें… श्रीनगर में प्रतिबंध, भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात
मनमोहन की अगुवाई में कांग्रेस का दल पहुंचेगा जम्मू :
- पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस का दल जम्मू पहुंचेगा।
- जम्मू में मनमोहन सिंह के पहुंचने को लेकर यहां सुरक्षा एवं व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
- पूर्व पीएम राज्य में शांति बहाली के प्रयासों के तहत पार्टी के नीति नियोजन समूह का नेतृत्व करेंगे।
- राज्य में स्थाई तौर पर शांति की बहाली के लिए विभिन्न तरीकों पर विचार करने की दिशा में सिंह विभिन्न राजनीतिक दलों और स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर : हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी ढेर
कांग्रेस का समूह राज्य की विपक्षी से मुलाकात करेगा :
- पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह समूह रविवार को कांग्रेस विधायकों और अन्य नेताओं से राज्य के गेस्ट हाउस में मुलाकात करेगा।
- यह समूह नागरिक समाज संगठनों के 25 प्रतिनिधियों और राज्य में मुख्यधारा की विपक्षी पार्टियों से भी मुलाकात करेगा।
- इस प्रतिनिधिमंडल में जम्मू बार संघ, वाणिज्य एवं उद्योग संगठन, कश्मीरी पंडित शरणार्थी और पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी के सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें… अब भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ वकालत करेंगे राम जेठमलानी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें