प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ में कई विषयों पर अपने विचार साझा किये. ‘मन की बात’ की यह 31वां संस्करण है.
लोगों के सुझाव से की कार्यक्रम की शुरुआत-
- पीएम मोदी ने कार्यकरण की शुरुआत देशवासियों से मिले सुझावों से की.
- उन्होंने कहा कि हर मन की बात से पहले सुझावों को देखना क सुखद अनुभव होता है.
- उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की जिज्ञासायें,युवाओं की महत्वाकांक्षायें, बड़ों के अनुभव का निचोड़, भांति-भांति की बातें सामने आती हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादातर सुझाव जीवन में कुछ करने वाले लोग देते हैं.
- उन्होंने कहा कि कुछ अच्छा हो उस पर वो अपनी बुद्धि,शक्ति,सामर्थ्य के अनुसार प्रयत्न करते है.
स्थापना दिवस की दी बधाई-
- 1 मई को गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस है.
- इस पर पीएम मोदी ने दोनों राज्यों को बधाई दी.
- इसके साथ ही उन्होंने राज्य के नागरिकों को भी बधाई दी.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों राज्यों ने विकास की नयी ऊंचाइयों को पारी किया और साथ ही देश की उनत्ती में योगदान दिया.
- पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के स्थापना दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि 2022, आज़ादी के 75 साल तक हम अपने देश-राज्य-समाज को कहां पहुंचाएंगे.
जलवायु परिवर्तन में परिवर्तन बड़ी समस्या-
- पीएम मोदी ने कहा कि एक ज़माना था जब जलवायु परिवर्तन सिर्फ बौद्धिक विषय था.
- लेकिन आज, हम लोगों की रोजमर्रा की ज़िन्दगी में इसका अनुभव करते है और अचरज भी करते है.
- उन्होंने कहा कि यह स्वभाव बनाना चाहिए कि जब कोई गरीब व्यक्ति गर्मी के दिन में आपके घर से गुजरे तो उसे पानी ज़रूर पूछे.
गर्मी की छुट्टियों के लिए बच्चों को दिए सुझाव-
- पीएम मोदी ने बच्चों को छुट्टियों के समय का सही उपयोग करने की सलाह दी.
- उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि इन छुट्टियों में अपनी जिज्ञासाओं को जानने की कोशिश करें और नए अनुभव को प्राप्त करें.
- साथ ही पीएम मोदी ने ऐसे लोगों को सीखाने की सलाह दी जिनके पास अवसर नहीं है.
- उन्होंने कहा कि जो आपने सीखा है, बिना पैसे लिये उनको सिखाइए.
VIP Culture पर की चर्चा-
- मन की बात के 31वें संस्करण पर प्रधानमंत्री मोदी ने वीआईपी कल्चर पर बात की.
- उन्होंने कहा कि लाल बत्ती वीआईपी कल्चर का प्रतीक बन गई थी.
- आगे उन्होंने कहा कि लाल बत्ती लगती तो गाड़ी पर थी लेकिन फिर दिमाग में घुसकर वीआईपी कल्चर को पैदा करती थी.
- उन्होंने कहा कि सरकारी निर्णय से लाल बत्ती का जाना सिर्फ एक व्यवस्था का हिस्सा है.
- पीएम मोदी ने कहा कि वीआईपी कल्चर के प्रति जनता में नफरत का माहौल है.
VIP की जगह EPI-
- 31वें संस्करण में पीएम मोदी ने VIP की जगह EPI को महत्व देने की बात कही.
- पीएम मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया से हमारा कांसेप्ट यह है कि देश में VIP की जगह EPI को महत्व दिया जाये.
- उन्होंने कहा कि EPI का मतलब स्पष्ट किया ‘Every Person is Important’.