‘मन की बात’ कार्यक्रम के 35वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों के साथ अपने विचार किये।
देश में बढती हिंसा को लेकर चिंता-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में हो रही हिंसा को लेकर अपने विचार साझा किये।
- उन्होंने कहा, ‘जब देश के किसी कोने से हिंसा की खबरें आती हैं तो चिंता होना स्वाभाविक है।’
- पीएम मोदी ने कहा, ‘आस्था के नाम पर कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।’
- हरियाणा में हुई हिंसा पर प्रधानमंत्री ने कहा, आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- कहा, ‘हर किसी को कानून के सामने झुकना होगा, कानून ज़बाबदेही तय करेगा और दोषियों को सज़ा दे के रहेगा।’
भारत में 365 दिन त्यौहार-
- पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा देश विविधता से भरा हुआ है, जीवन के हर व्यवहार में विविधता नजर आती है।’
- पीएम ने कहा, ‘शायद ही 365 दिन में कोई दिन बचता होगा जो कि हमारे यहाँ त्योहार से न जुड़ा हुआ हो।’
- आगे पीएम ने कहा, ‘हमारे त्योहार पर्यटन के आकर्षक का केंद्र बनते जा रहे हैं।’
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएँ दी।
- बालगंगाधर तिलक को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक गणेशोत्सव की परंपरा की शुरुआत की।
- पीएम ने केरल में ओणम का त्योहार का भी ज़िक्र किया और शुभकामनाएं दी।
- प्रधानमंत्री ने ईद-उ-जुहा की भी बधाई दी।
‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम चलायें-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘खुले में शौच’ को लेकर अपने विचार देशवासियों से साझा किये।
- उन्होंने कहा, ‘2 लाख 30 हज़ार से भी ज्यादा गाँव खुले में शौच से खुद को मुक्त घोषित कर चुके हैं।’
- आगे बताया कि दो अक्टूबर को स्वच्छता मिशन अभियान के तीन साल हो जाएंगे।
- साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि 2 अक्टूबर (गाँधी जयंती) से 15-20 दिन पहले से ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम चलायें।
- कहा, ऐसा स्वच्छता खड़ी कर दें कि 2 अक्टूबर सचमुच में गाँधी के सपनों वाली 2 अक्टूबर हो जाए।
29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल-दिवस-
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने बताया कि 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है
- आगे कहा, ‘हॉकी के लिए उनका योगदान अतुलनीय था।’
- पीएम मोदी ने कहा, खेल दिलों का मेल है।
- पीएम ने देश की युवा पीढ़ी खेलों से जुड़ने के लिए आगे आने को कहा।
- प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कम्प्यूटर के युग में आगाह करना चाहूँगा कि प्लेईंग फील्ड प्ले स्टेशन से ज्यादा महत्वपूर्ण है।’
- पीएम ने बताया कि भारत में 6 से 28 अक्टूबर तक FIFA Under 17 World Cup का आयोजन होने जा रहा है।
पीएम मोदी ने बताया शिक्षक का महत्व-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनन की बात में बताया कि अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनंद जगाना ही एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है।
- पीएम मोदी ने बताया कि 5 सितम्बर को हम सब शिक्षक दिवस मनाते हैं।
- महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था It is the supreme art of the teacher to awaken joy in creative expression and knowledge.
- पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार जब शिक्षक दिवस मनाएँ. क्या हम सब मिलकर के एक संकल्प कर सकते हैं. एक mission mode में एक अभियान चला सकते हैं।’
बेटियों पर नाज़-
- ‘नाविका सागर परिक्रमा’ अभियान पर जाने वाली भारतीय नौ सेना की छ: बेटिओं का ज़िक्र किया।
- उन्होंने बताया कि समुद्र की लहरों के बीच साहस के साथ देश की 6 बेटियां कल पूरे विश्व का भ्रमण करने निकल रही हैं।
- उन्होंने कहा, ‘कौन हिंदुस्तानी होगा जिन्हें हमारी इन बेटियों पर नाज़ न हो।’
- पीएम मोदी ने इन बेटियों के जज़्बे को सलाम किया।
‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ अभियान को 3 साल-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 28 अगस्त को ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ के अभियान को 3 साल हो रहे हैं।
- उन्होंने बताया कि इस अभियान ने 30 करोड़ परिवारों को इसके साथ जोड़ा है, बैंक में खाते खोले है।
- आगे उन्होंने बताया कि ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ से बैंकों से बिना कोई गारन्टी पैसे मिले और करोड़ों नौज़वान स्वयं अपने पैरों पर खड़े हुए।
- उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना में ग़रीबों ने बैंकों में करीब 65 हज़ार करोड़ रूपया जमा किया।