ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश में बसे भारतीयों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर जारी संदेश में कहा कि ‘इस माह ‘मन की बात’ 30 जुलाई सुबह 11 बजे प्रसारित होगा।’
‘मन की बात’ का 34वां संस्करण-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ 30 जुलाई को होगी।
- यह रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 34वां संस्करण होगा।
- प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इस माह ‘मन की बात’ 30 जुलाई सुबह 11 बजे प्रसारित होगा।
- प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 30 जुलाई को होने वाले रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए सुझाव मांगे थे।
This month's #MannKiBaat will take place on Sunday, 30th July at 11 AM. Tune in. pic.twitter.com/yfz1cxcFkX
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2017
पीएम मोदी ने मांगे थे सुझाव-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपने विचारों को एनएम मोबाइल एप पर साझा करने की अपील की थी।
- मायजीओवी फोरम पर जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, हर माह की तरह मोदी उन विषयों और विचारों पर अपने विचार साझा करने के लिए तत्पर हैं, जो लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
- लोगों से मोदी के लिए अपने संदेश को हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करने का आग्रह किया गया था।
- रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेश प्रसारण का हिस्सा भी बन सकते हैं।