सर्जिकल स्ट्राइक का शंखनाद जो भारतीय सेना ने बजाया वो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा.विरोधियों ने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगकर सवाल उठाये हैं उसका मुहं तोड़ जवाब भारत के रक्षा मंत्री ने दे दिया है .
- सेना को लेकर विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं .युद्ध छिड़ गया है की सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी या नहीं .
- रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस पर थम लगते हुए बोला
- सेना की क्षमता और इमानदारी पर कोई शक नहीं करना चाहिए.
- भारतीय सेना हमारे देश की रीढ़ की हड्डी जिस पर शक करना उसे तोड़ने के बराबर होगा.
- भारतीय सेना किसी भी तरह हमला करने और उसका मुह तोड़ जवाब देने में सक्षम है .
सर्जिकल स्ट्राइक का सबसे बड़ा सबूत है
- मनोहर पर्रीकर ने बोला अगर सर्जिकल स्ट्राइक सफल ना होता तो हमारे जवान जिंदा नहीं शहीद होते.
- मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भारतीय सेना का समर्थन करना ही उचित होगा.
- पर्रीकर बोले की भारतीय सेना को बहादुरी का राजनेताओं द्वारा मुहर लगा सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.
- जो सच्चाई है वो सबके सामने है उस पर संदेह नहीं करना चाहिए.
- गोवा में मपूसा जिले में रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना का मनोबल बढाया