“अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील” पर रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर 4 मई को संसद में देंगे बयान।
-
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले पर मचे घमासान के बीच देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 4 मई को संसद में इस मामले में अहम बयान देंगे।
-
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर संसद में इस विषय पर विस्तार से बात करेंगे और डील से जुड़े तथ्यों को संसद में पेश करेंगे।
-
केंद्र सरकार अगस्ता वेस्टलैंड मामले में यूपीए सरकार के समय रक्षामंत्री रहे एके एंटनी को घेरने की तैयारी में है।
-
इसके लिए रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारियों की एक टीम अभी तक 40 से ज्यादा फाइलों को खंगाल चुकी है।
-
रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारी उन फाइलों को खंगाल रहे हैं जिसमें 3500 करोड़ रुपये के इस सौदे में अनियमितता का जिक्र है।
-
इससे पहले हेलीकॉप्टर घोटाले में मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को दो टूक शब्दों में कहा था कि 125 करोड़ के घूसकांड में पिछली सरकार को जवाब देना ही होगा।
-
सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को टीम के साथ दो घंटे लंबी बैठक की, ताकि वह 4 मई को संसद में अपने बयान की तैयारी कर सकें।
-
केंद्र सरकार ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है कि अगस्ता डील मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की सरकार से गुप्त समझौता किया है।
-
सरकार ने इस बारे में एक बयान जारी करके कहा है कि भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए सौदे की बात कही जा रही है।