गुजरात के अहमदाबाद में ‘निरमा यूनिवर्सिटी’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘Know your Army ‘ में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सर्जिकल स्ट्राइक का सेहरा राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) की ट्रेनिंग के सर बाँधा । पार्रिकर ने कहा ,”PM ‘महात्मा गांधी‘ के राज्य से हैं और रक्षा मंत्री मार्शल रेस के राज्य गोवा से, ऐसे में सर्जिकल स्ट्राइक के इस इक्वेशन के पीछे आरएसएस की ट्रेनिंग ही थी।”
‘Know your Army’ में रक्षा मंत्री ने छात्रों से कि बातचीत
- गुजरात के अहमदाबाद में ‘नो योर आर्मी ‘ कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर।
- अहमदाबाद में निरमा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों से बात कि
ये भी पढ़ें :निष्क्रिय हो चुके आतंकी संगठनों को फिर से तैयार कर रहा ‘आईएसआई’
- साथ ही रक्षा मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का सारा श्रेय RSS की ट्रेंनिंग को दिया ।
- उन्होंने कहा कि “देश के PM मोदी जी महात्मा गांधी के राज्य से हैं,
- रक्षा मंत्री यानी मैं मार्शल रेस के राज्य गोवा से,
- ऐसे में सर्जिकल स्ट्राइक के इस इक्वेशन के पीछे आरएसएस की ट्रेनिंग ही थी।”
- उन्होंने बताया कि “उरी हमले के बाद सोशल मीडिया पर हमारे प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री पर लोगों ने कई सवाल खडे किये थे।”
- “फिर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के सबूत मांगने लगे।”
- उन्होंने कहा कि “कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कितने भी सबूत मिले वो मानते नहीं हैं।”
- रक्षा मंत्री ने छात्रों को बताया कि कैसे सरहद पर जवान देश की रक्षा करते हैं।
- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सेना की ओर से युवाओं को जानकारी देने को लेकर कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
- इससे देश के युवाओं को अपनी सेना के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी ।
ये भी पढ़ें :NaMo फूंकने को तैयार यूपी में चुनावी शंखनाद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें