Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

CM मनोहर पर्रिकर की मौत की फर्जी खबर फैलाने वाला गिरफ्तार

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत को लेकर गलत खबर फैलाने के आरोप में गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी एक पत्रकार को हिरासत में लिया गया था। उन पर मुख्यमंत्री को कैंसर होने की खबर देने का आरोप था. बता दें कि पर्रिकर को पैंक्रियाज से संबंधित परेशानी है. उनका अमेरिका में इलाज चल रहा है.

पर्रिकर की मौत की खबर फेसबुक पर की थी पोस्ट:

गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में गलत सूचना फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पर्रिकर का पैंक्रीयाज यानि कि अग्नाशय की बीमारी के लिए अमेरिका में इलाज चल रहा है.

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वास्को शहर के निवासी केनेथ सिलवीरा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पार्रिकर के स्वास्थ्य से जुड़ी गलत सूचना डाली थी.

अधिकारी ने बताया , ‘‘उन्हें गिरफ्तार किया गया है और इस बात के ठीक-ठीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि उन्होंने क्यों इस तरह की सूचना डाली.’’सिलवीरा ने पणजी विधानसभा क्षेत्र के लिये पिछले साल हुए उपचुनाव में पर्रिकर के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

मंगलवार को सिलवीरा ने फेसबुक पर अंग्रेजी में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘अभी-अभी मुझे पता चला है कि पर्रिकर अब नहीं रहे.’ इस पोस्ट के बाद विवाद काफी बढ़ गया था. हालांकि सिलवीरा ने अभी तक अपना ये फेसबुक पोस्ट डिलीट नहीं किया है. एसपी कार्तिक कश्यप ने बताया, “सिलवीरा को आईपीसी की धारा 505 के तहत गिरफ्तार किया गया है और गुरूवार को उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.”

बता दें कि अग्नाशयी संबंधी बीमारी के कारण पर्रिकर को शुरूआत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद वो अमेरिका इलाज के लिए चले गए थे.

Related posts

30 जुलाई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

Deepti Chaurasia
7 years ago

आतंक के खिलाफ आज देशभर में व्यापार संगठनों का बंद का आह्वाहन

UP ORG DESK
6 years ago

वीडियो: 2000 के नोट में नैनो जीपीएस चिप होने की सच्चाई।

Kumar
8 years ago
Exit mobile version