रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर ने भारत-चीन सीमा पर ब्रह्मोस मिसाइल आने से परेशान ना होने की बात कही है.रक्षा मंत्री बोले पाकिस्तान और चीन दोनों के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं.भारत की वजह से कभी भी किसी पड़ोसी देश को परेशानी नहीं हुई है.
भारत की तैयारी एक स्वतंत्र अभ्यास है
- भारत ने अरुणाचल प्रदेश में मिसाइल स्थापित की है.
- चीन द्वारा इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी गई है.
- चेइन द्वारा कहा गया है की वो भी इस तरह के कदम उठा सकता है.
- इस तरह से पड़ोसी देश के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं.
- साल 2016अगस्त में ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस्ड वर्जन की तैनाती का एलान कर दिया था.
- भारतीय सेना द्वारा नयी तकनीक की मिसाईल लायी गई थी.
- सेना द्वारा इस प्रक्रिया में 4300 करोड़ रूपये खर्च किये गए थे.
- ब्लॉक-3 वर्जन में एडवांस्ड गाइडेंस सिस्टम जो नयी तकनीक से लेस है.
- इस नयी प्रणाली द्वारा पहाड़ी पर किसी भी जगह निशाना लगाया जा सकता है.
- भारत के साथ चीन के मतभेद काफी समय से चल राहे हैं.
- आतंकवाद पर जहाँ पूरा विश्ब एकजुट होकर लड़ रहा है.
- चीन द्वारा हाफ़िज़ सईद का बचाव कुछ अलग ही इशारा कर रहा है.