[nextpage title=”Notes Detained” ]
बीते दिनों सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद से तो जैसे धनकुबेरों पर गाज गिर गयी है और उनके कालेधन पर आफत आ गई है. केवल राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि देश में कई जगहों पर पुलिस ने करोड़ों रुपए बरामद किए है. जिसके बाद आयकर विभाग और पुलिस इस बात की छानबीन में लगे हैं कि जब्त किया गया पैसा कहीं काला धन तो नहीं है.
कार में भरा था कैश :
[/nextpage]
[nextpage title=”Notes Detained2″ ]
- बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली के इम्पीरियल सिनेमा के पास नोटों से भरी लाल रंग की एक कार पाई गई.
- खबर है कि इस कार में करीब 69 लाख रुपए कैश भरा हुआ था.
- गौरतलब है कि यह सारा कैश 100-100 के नोट में था, जिसे 3 बैग में भरकर रखा गया था.
- कैश से भरी कार के बारे में कल शाम साढ़े चार बजे पुलिस को जानकारी मिली थी.
- जिसके बाद कार को ज़प्त कर इसे पहाड़गंज थाने ले जाया गया.
- बताया जा रहा है कि उस वक्त दिलीप नाम का शख्स भी कार में मौजूद था.
- खबर है कि पुलिस उससे पूछताछ कर जांच-पड़ताल में लगी है.
- अब तक की जानकारी के मुताबिक, वह एक डॉक्टर है और दिल्ली में ही रहता है.
- इससे पहले दिल्ली के पास हरियाणा के सोनीपत में रेलवे स्टेशन से 67 लाख रुपए जब्त किए गए थे.
- यहां जीआरपी की स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान दो लड़कों को रुपयों से भरे बैग के साथ पाया था.
- पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए लड़के खुद को कपड़ा व्यापारी बता रहे हैं.
- उनके मुताबिक वो दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले हैं.
- इनके पास से बरामद बैग में 1000 और 500 रुपए के बंडलों में 67 लाख रुपए मिले.
- आशंका जताई जा रही है कि ये रकम हवाला की या फिर काला धन हो सकती है.
- इसके अलावा सीआरपीएफ ने दावा किया है कि बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से कुल 2 करोड़ बरामद हुआ है.
- इसमें से सबसे ज्यादा 1 करोड़ 10 लाख झारखंड से बरामद किया गया.
- सीआरपीएफ के मुताबिक माओवादियों से जुड़े लोग इसे ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे.
[/nextpage]