मोरक्को के दौरे पर गए भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यक्रम में लगे एक बैनर में भारत का गलत नक्शा छप गया। पोस्टर में छपे इस नक्शे में पाकिस्तान को भारत का हिस्सा बताया गया है।

बता दे कि उपराष्ट्रपति इस वक्त मोरक्को में हैं और वहां की राजधानी रबात की एक यूनिवर्सिटी में उनका भाषण होना था।

रबात में आयोजकों ने मोहम्मद वी यूनिवर्सिटी के बाहर कार्यक्रम से जुड़े बैनर लगाये हैं।

इस बैनर पर एक तरफ मोरक्को और दूसरी तरफ भारत का नक्शा बनाया गया है, बैनर में बनाये गये भारत के नक्शे में पाकिस्तान को भी दिखाया गया है।

आयोजकों को जब अपनी इस गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने गलती को सुधारने की कवायद शुरू कर दी, जिसके बाद कार्यक्रम के आयोजक पोस्टर में छपे नक्शे पर टेप लगाते दिखाई दियें।

moracco

मालूम हो कि सोशल मीडिया पर कई बार भारत के नक्से को गलत ढंग से दिखाया जाता रहा है, लेकिन आधिकारित तौर पर लगाये गये बैनर में इस तरह की गलती खासा महत्व रखती है।

moracco

भारत-मोरक्को चैंबर ऑफ कामर्स का उद्घाटनः 

  • भारत और मोरक्को ने भारत-मोरक्को चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (आई.एम.सी.सी.आई) बनाया ताकि दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास की गति तेजी से हो।
  • इस चेंबर का उद्घाटन यहां की यात्रा पर आए उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और मोरक्को के प्रधानमंत्री अब्देलीला बेन्किराने ने एक समारोह के दौरान किया।
  • अंसारी ने कहा, यह हम दोनों देशों के बीच वाणिज्यक संबंध के बढ़ते महत्व की मिसाल है।
  • इस मौके पर अंसारी ने कहा कि हमने पहले इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था इसलिए चेंबर आफ कामर्स नहीं बन सका था।
  • उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और यह वैश्वीकृत हो गई है । हमें आई.एम.सी.सी.आई जैसी संस्थाओं की जरूरत है।

उपराष्ट्रपति मोरक्को और ट्यूनीशिया के दौरे पर, 4 जून को आयेंगे वापस!

उपराष्ट्रपति की पत्नी ने योग के दौरान ‘ऊँ’ के उच्चारण को बताया लाभदायक

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की 150वीं वर्षगांठ के समारोह को उपराष्ट्रपति ने किया संबोधित

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें