कोपर्डी बलात्कार-हत्याकांड में दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर महाराष्ट्र में मराठा समुदाय ने ‘मूक मार्च’ निकाला.
अहमदनगर कोपर्डी बलात्कार-हत्याकांड-
- दो महीने पहले अहमदनगर जिले के कोपर्डी में एक लड़की से बलात्कार के बाद उसकी हाथ कर दी गई थी.
- पीड़ित लड़की मराठा थी जबकि दोषी दलित समुदाय से था.
- मराठा समुदाय पिछले एक महीने से राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौन मार्च निकालता रहा है.
भारी बारिश के बावजूद निकाला ‘मूक मार्च’ –
- मूक मार्च रायगढ़ जिले के खारघर के सेंट्रल पार्क से बेलापुर स्थित कोंकण भवन तक गया.
- भारी बारिश के बावजूद छह किलोमीटर तक मार्च निकाला गया.
- प्रदर्शनकारियों के हाथ में भगवा झंडे थे.
- मार्च का हिस्सा रही पांच लड़कियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोंकण के संभागीय आयुक्त प्रभाकर देशमुख से मुलाकात की.
- प्रतिनिधिमंडल ने मराठा समाज की तरफ से एक ज्ञापन भी संभागीय आयुक्त सौंपा.
- किसी तरह के उपद्रव को रोकने के लिए नवी मुंबई पुलिस ने बड़ी संख्या में अपने जवानों की तैनाती कर रखी थी.
क्या है मराठा समुदाय की मांगें-
- मराठा नेताओं की मांग है की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (उत्पीड़न रोकथाम) कानून रद्द किया जाए.
- सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थाओं में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की है.