नोट बंदी को एक महीने से ज्यादा वक़्त बीत चुका है लेकिन अभी भी कैश की भारी कमी देखने को मिल रही है इसी को देखते हुए सरकार समय सीमा बढाने का विचार कर रही है.

 तीस दिसम्बर की समय सीमा को आगे बढ़ाने पर विचार

  • अभी बैंक से एक हफ्ते में चौबीस हज़ार निकालने की छूट है और एटीएम से 2500.
  • ख़बरों पर गौर करें तो भारी  तदाद में नए नोट पकड़े जा रहे हैं.
  • अब जानने वाली बात तो ये है की नए नोट आम आदमी  के पास नहीं काले कुबेरों के पास कैसे पहुँच रहे.
  • इन सारे पहलुओं पर गौर करने के बाद ही सरकार कोई फैसला देगी.
  • काला धन सफ़ेद करने के लिए सरकार ने मार्च तक का समय दिया है.

पचास फीसदी आयकर जुर्माना

  • प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना में इस धन का प्रयोग होगा.
  • जो अपनी अघोषित सम्पात्ति को घोषित करेगा उसे पचास प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा.
  • वो पैसा सरकार गरीबों के कल्याण के लिय्रे प्रयोग में लाएगी.
  • अबतक अलग अलग जगह छापे मारी में काफी अधिक मात्रा में काले धन की बरामदगी हुई है.
  • तीन सौ करोड़ से ज्यादा कैश और सत्तर करोड़ की जवेल्लेरी पकड़ी जा चुकी है.
  • इन आकड़ों में और बढोतरी  की पूरी संभावना है.
  • अब आने वाला वक़्त ही काले धन के कुबेरों के नाम उजागर करेगा.
  • फिलहाल सरकार और इनकम टैक्स इस मामले पर काफी सख्त नजर आ रहे है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें