जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में मंगलवार पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन करते हुए फियरिंग और गोलाबारी की जिसमे भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए । शहीद जवान प्रभु सिंह, शशांक कुमार सिंह और मनोज कुशवाहा का पार्थिव शरीर आज दोपहर उनके गाँव में पहुँच जाएगा ।जहाँ नम आखों के साथ उनको अंतिम विदाई देते हुए उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
एक नज़र इन शहीदों पर
13 राजपूताना राइफल्स के राइफलमैन प्रभु सिंह
- राजस्थान में जोधपुर के शेरगढ़ में खीरजां गांव में रहने वाले थे प्रभु सिंह।
- 25 वर्षीय शहीद प्रभु सिंह 13 राजपूताना रायफल्स के रायफल मैन थे।
- प्रभु सिंह का परिवार भी भारतीय सेना से जुदा हुआ है।
- शहीद प्रभु सिंह के पिता एवं चाचा भी सेना में रह चुके हैं।
- प्रभु सिंह की शादी दो साल पहले ही हुई थी।
- सिंह की 10 महीने की मासूम बेटी भी है जसका नाम पलक है।
- बता दें कि शहादत के एक दिन बाद ही यानी कल रायफल मैन प्रभु सिंह जन्मदिन भी था।
- लेकिन जन्मदिन की खुशियों की जगह परिवार में अब मातमने ले ली हैं।
19 राजपूताना राइफल्स के राइफलमैन शशांक कुमार सिंह
- शहीद शशांक कुमार सिंह 19 राजपूताना राइफल्स के राइफलमैन थे।
- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रहने वाले थे शहीद शशांक कुमार सिंह।
- 25 वर्षीय शंशाक की अगले साल मई में शादी होनी थी।
- लेकिन शशांक की शादी का ये सपन उनके परिवार के लिए अब सपन ही रह गया है।
57 राष्ट्रीय राइफल्स के गनर मनोज कुशवाहा
- शहीद मनोज कुशवाहा 57 राष्ट्रीय राइफल्स के गनर थे।
- 31 वर्षीय कुशवाहा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बुद्दुपुर इलाके के रहने वाले थे।
- उनके परिवार में माता-पिता ,बहन-भाईऔर पत्नी के साथ साथ छह साल कीबेटी और चार साल का बेटा भी है।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शहीद राइफलमैन शशांक कुमार सिंह और 57 राष्ट्रीय राइफल्स के गनरशहीद मनोज कुशवाहा को 25-25 लाख रुपये की मदद की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें :ऑनलाइन पेमेंट पर जोर देती सरकार खुद नकद से चला रही है काम !