2015 में कुपवाड़ा में जाबांजी से आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए कर्नल संतोष महाडिक की पत्नी स्वाति महाडिक सेना में शामिल हो गई हैं. सेना में शामिल होने के बाद स्वाति महाडिक ने कहा कि मेरे पति का पहला प्यार उनकी वर्दी थी, इसलिए मुझे एक दिन तो इसे पहनना ही था.
शहीद की पत्नी बनी लेफ्टिनेंट-
- कर्नल संतोष महाडिक की पत्नी सेना में शामिल हो गई है.
- स्वाति महाडिक ने बताया, ‘मेरे पति का पहला प्यार उनकी वर्दी थी, मुझे तो इसे पहनना ही था.’
- आगे कहा कि अब मैं अपने का सपना पूरा करुँगी.
- मालूम ही कि लेफ्टिनेंट स्वाति महाडिक ने पति की शहादत के बाद सेना में शामिल होने की इच्छा ज़ाहिर की थी.
- जिसके बाद रक्षा मंत्रालय में इस मामले को मंज़ूरी दे दी थी.
तोड़ी उम्र की बाधा-
- अपने पति के अंतिम संस्कार के समय स्वाति महाडिक ने सेना में भर्ती होने की बात कही थी.
- लेकिन सेना में शामिल होने की उम्र से स्वाति महाडिक की उम्र बड़ी थी.
- सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का एग्जाम देने की उम्र 27 साल होती है जबकि स्वाति की उम्र 37 साल थी.
- तत्काल रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने तत्काल सेना प्रमुख दलवीर सिंह से स्वाति को एसएसबी की परीक्षा में आयु सीमा में छूट देने की सिफारिश की.
- जिसके बाद स्वाति महाडिक की इच्छा पूरी हो सकी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें