दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों के बीच झड़प होने के बाद श्री राम कॉलेज की एक लड़की ने “मैं एबीवीपी से नहीं डरती” की मुहिम छेड़ दी थी . सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट के बाद गुरमेहर ने रेप की धमकी मिलने की बात कही.
नफरत भरे संदेशों से भरा फेसबुक
- गुरमेहर का कहना है जब से उसने फेसबुक पर पोस्ट डाला है तबसे मुझे धमकी मिल रही है.
- जो भी हो रहा है वो बहुत डरावना है. दूसरी तरफ दिल्ली मुख्यमंत्री ने
- इस मुहिम का समर्थन किया है. उनके पोस्ट पर कई सन्देश आ रहे है.
- कई लोग उनका समर्थन कर रहे तो अन्य इसका विरोध कर रहे हैं.
- गुरमेहर का कहना है की वो किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं हैं.
- लेकिन उनका पोस्ट एबीवीपी का विरोध करता साफ़ नजर आ रहा है.
क्या है मामला?
- रामजस कॉलेज में 21 फरवरी को इतिहास विभाग में
- दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
- इस सम्मेलन में जेएनयू के विवादास्पद छात्र उमर खालिद और
- उपाध्यक्ष शैला रशीद को बुलाया गया था.
- 22 फरवरी को एबीवीपी के विरोध के बाद कार्यक्रम रद्द हो गया.
- जिसके बाद रामजस कॉलेज में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े
- छात्रों की झड़प हुई थी कॉलेज में हुई झड़प के बाद एबीवीपी ने
- वीडियो जारी कर वामपंथी छात्र संगठनों पर देश विरोधी नारे लगाने का भी आरोप लगाया था.