मणिपुर के आतंकी हमले में शहीद हुए हवलदार भूपाल सिंह का आज उनके पैतृक गाँव दिनेशपुर मदनापुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.मणिपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में वो शहीद हो गए थे.
असम राइफल्स में हवलदार के पद पर तैनात थे
- शहीद होने से पहले हवलदार भूपाल सिंह ने दो आतंकी मार गिराए.
- आतंकियों से लोहा लिया और देश की रक्षा में शहीद हुआ ये जवान.
- थौबाल में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार भूपाल सिंह.
- पूरे गाँव में इस जवान की शहादत पर गम का माहौल बना हुआ है.
- आस पास के लोग भी जवान को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं.
हवलदार भूपाल सिंह के पिता भी सेना में थे.
- भूपाल सिंह की रग रग में देशप्रेम समाया हुआ था.
- उनके स्वर्गवासी पिता भी सेना में तैनात थे.
- हवलदार भूपाल सिंह के पांच भाई हैं.
- पाँचों भाई इस बात से बेहद गमगीन हैं.
- पर उन्हें अपने भाई की शहादत पर फक्र है.
- भूपाल सिंह की पत्नी एक बेटा और बेटी है.
- देश नमन करता है इन वीर सपूतों को जो देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर कर देते हैं.