राष्ट्रीय राइफल्स की 44वीं बटालियन में तैनात लांस नायक मोहिउद्दीन राठेर की शहादत को सलाम करने उनकी अंतिम विदाई में हजारों की भीड़ आई.लोग इस वीर को श्रद्धांजलि देने अपने घर से बाहर निकले.गुरुवार को शोपियां में आतंकियों द्वारा किये गए हमले में लांस नायक मोहिउद्दीन शहीद हुए थे.
नम आँखों से दी गयी विदाई
- लांस नायक मोहिउद्दीन राठेर की अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ शामिल हुई.
- गांववालों के अलावा आसपास के गाँव के लोग भी इस यात्रा का हिस्सा बनने पहुंचे.
- राठेर की पत्नी शाहजादा अख्तर ने अपने पति की शाहदत पर गर्व जताया है.
- दक्षिणी कश्मीर का इलाका हिज्बुल मुजाहिदीन का इलाका जाना जाता है.
- इतनी भारी संख्या में लोगो का उमड़ना सबको हैरानी में डाल रहा है.
- मोहिउद्दीन का एक साल का बेटा है.उनकी बहन की शादी अगले महीने होनी थी.
- पिता दिमागी बीमारी से जूझ रहे हैं और माँ का पिछले साल ही ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था.
आतंकी हमले में सेना के तीन जवान शहीद
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई आतंकी मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे.
- यह मुठभेड़ तक शुरू हुई जब देर रात सेना की एक टुकड़ी द्वारा क्षेत्र गश्त पर निकली थी.
- आतंकियों द्वारा इस गश्त करती सेना की टुकड़ी पर आतंकी हमला हुआ.
- जिसके चलते सेना के तीन जवान शहीद हो गए.