दिल्ली पुलिस ने स्वीकार लथूरा नाम के शख्स को कल रात गिरफ्तार कर लिया है.इस शख्स ने पूरे भारत में नकली सिक्कों का बहुत बड़ा नेटवर्क खोल रखा था.
दिल्ली के उत्तम नगर से पकड़ा गया शख्स
- माना जा रहा है स्वीकार ने भारत के ज्यादातर राज्यों में नकली सिक्कों की टकसाल लगा रखी थी.
- दिल्ली हरियाणा राजस्थान सहित राज्य के कई हिस्से इस धंधे की गिरफ्त में हैं.
- अपनी गाड़ी से स्वीकार कहीं जा रहा था उसी वक़्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
- उसके पास से भारी मात्रा में नकली सिक्के मिले हैं.
- जिनकी कीमत 17,390 मानी जा रही है.
स्वीकार पर मर्डर का भी आरोप है
- नकली सिक्कों के गोरख धंधे में शामिल होने के अलावा आरोपी पर खून का भी चार्ज है.
- अब तक वो पुलिस से बचने के लिए बार बार जगह बदल रहा था.
- आरोपी का बड़ा भाई उपकार भी इस नकली सिक्कों के धंधे में शामिल बताया जा रहा है.
- बार बार घर जगह और नंबर बदल कर पुलिस की आँखों में धूल झोंक रहा था शख्स.
- इससे पहले नकली सिक्कों के धंधे में शामिल गुलशन और सचिन नाम के शख्स को पकड़ा गया था.
- गुलशन ही इन सबको नकली सिक्कों के धंधे में लेकर आया था.
- साल 1999 में उपकार पुलिस की गिरफ्त में आया था.
- साल 2011 में स्वीकार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
- ठोस सबूत ना होने से उसे बाद में छोड़ दिया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें