मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ तीन-दिवसीय भारत यात्रा पर है। इस साल जनवरी में पदभार संभालने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह पहला भारत दौरा है। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रविंद जगन्नाथ ने कहा कि हमारे पूर्वज भारत से ही गए थे।
मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात-
- 26 मई को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे।
- शनिवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
- राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रविंद जगन्नाथ ने कहा कि उन्होंने बतौर पीएम अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना।
- उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने आपसी संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़े हैं।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समुद्री सुरक्षा दोनों देशों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
- मॉरीशस और भारत के बीच 500 मिलियन यूएस डॉलर के समझौता हुआ।
- इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हुए 500 मिलियन यूएस डॉलर के समझौते दोनों देशों के विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
- भारत-मॉरिशस के बीच 4 समझौते हुए हैं।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी को ‘ना’ कहकर नरेंद्र मोदी के साथ खाना खायेंगे नीतीश कुमार!
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के तीन साल….उपलब्धियां और चुनौतियाँ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें