बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित होने के बाद सदन से बाहर आकर मीडिया से बात की, जिसमें मायावती ने नोटबंदी और कश्मीर में आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को घेरा।
टैक्सेशन लॉ के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत की।
- जिसमें उन्होंने नोटबंदी से लेकर कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
- इसके साथ ही मायावती ने नए टैक्सेशन कानून पर भी सवाल उठाये।
- मायावती ने कहा है कि, नए टैक्सेशन कानून को मंगलवार को लोकसभा में बिना बहस के पारित करा दिया गया है।
- उन्होंने आगे कहा कि, हम नए टैक्स कानून-2016 के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
- इसके साथ ही मायावती ने केंद्र सरकार पर नोटबंदी के फैसले को लेकर भी हमेशा की तरह हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि, भाजपा अपना कालाधन पहले ही सफ़ेद कर चुकी है।
- इसके साथ ही पीएम मोदी के भाजपा सांसद और विधायकों के खातों की जानकारी को उन्होंने ड्रामा बताया।
आतंकी हमले पर केंद्र की निंदा:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कश्मीर के नगरोटा और साम्बा में हुए आतंकी हमलों पर भी केंद्र सरकार को निशाना बनाया।
- उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार सीमा की सुरक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है।