[nextpage title=”MCD Chunaav” ]
दिल्ली में 23 तारिख को होने वाले नगर निगम चुनाव में सभी पार्टियाँ अपना बहुमत आने का दावा कर रही है लेकिन जनता के दिल में क्या है, ये तो चुनाव बाद ही पता चलेगा. इसी बीच चुनाव को लेकर एक सर्वे भी कराया गया जिसमें हैरान कर देने वाले नतीजे देखने को मिले.
[/nextpage]
[nextpage title=”MCD Chunaav2″ ]
केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने नकारा :
- 23 अप्रैल को दिल्ली में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं.
- वहीं इस चुनाव में AAP पार्टी 272 में से 218 सीटों के आने का दावा ठोक रही है.
- यूपी चुनाव में BJP की ऐतहासिक जीत को देखते हुए दिल्ली की जनता का मन बदला लग रहा है.
- सर्वे के मुताबिक BJP को MCD चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना है.
- दिल्ली में BJP को 41.9 प्रतिशत, कांग्रेस को 20 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है.
- साथ ही AAP को 27.5 प्रतिशत और अन्य को 3.9 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.
- केजरीवाल का हाफ इलेक्ट्रिसिटी बिल, हाउस टैक्स और मुफ्त पानी की घोषणा की थी.
- मगर उनका यह फार्मूला इस बार काम आता नजर नहीं आ रहा.
- कई अन्य पार्टियाँ भी इस बार MCD चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है.
- अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता का फैसला किसके हक़ में आता है.
[/nextpage]