राजधानी दिल्ली की महानगर पालिका यानी MCD के चुनाव आगामी 22 अप्रैल को होने वाले हैं जिनका नतीजा 25 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा. जिसके मद्देनज़र अब सभी पार्टियों द्वारा इन चुनावों की तैयारियां पूरी की जा रही हैं. आपको बता दें कि इस चुनाव में जो दिग्गज पार्टियों के बीच चुनावी जंग छिड़ने वाली है वह है आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी. दरअसल आप पार्टी इस चुनाव में पहली बार उतर रही है वहीँ बीजेपी यहाँ पर करीब 10 साल से राज कर रही है. ऐसे में यह एक कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इसी बीच अब आप पार्टी द्वारा एक एलान किया गया है. जिसके तहत कहा गया है कि यदि पार्टी इस चुनाव में जीतती है तो दिल्ली में लगने वाले हाउस टैक्स को माफ़ कर दिया जाएगा.
एमसीडी को नहीं होगा किसी तरह का नुक्सान :
- दिल्ली की महानगर पालिका यानी एमसीडी के चुनाव जल्द ही होने जा रहे हैं.
- आपको बता दें कि इस चुनावों के लिए सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियां पूरी कर रही हैं.
- यही नहीं कोई भी पार्टी जनता को लुभाने में कसार नहीं छोड़ रही है.
- इसी करा में अब आम आदमी पार्टी द्वारा एक बड़ा एलान किया गया है.
- बता दें कि उनके अनुसार यदि वे चुनाव जीतते हैं तो दिल्ली में घरों पर लगने वाले हाउस टैक्स को ख़त्म कर देंगे.
- यही नहीं उन्होने यह एलान करते हुए यह भी कहा कि पार्टी द्वारा इस कदम का पूरी तरह से अध्ययन कर लिया गया है.
- जिसके तहत इस महानगर पालिका को इस कदम से कोई प्रभाव नहीं पडेगा.
- यही नहीं पार्टी द्वारा यह भी कहा गया कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो पालिका के सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा.
- आपको बता दें कि दिल्ली में बीते समय एमसीडी के कर्मियों द्वारा समय से वेतन ना मिलने के चलते हड़ताल की थी.
- जिसे देखते हुए आप पार्टी द्वारा इसे एक चुनावी मुद्दा बना लिया गया है.