देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव व हाल ही में देश के सात राज्यों में हुए उपचुनाव के बाद अब बारी है दिल्ली की महानगर पालिका यानी MCD के चुनावों की. बता दें कि यह कोई आम महानगर पालिका चुनाव नहीं है. बल्कि इस चुनाव से तय होता है कि राजधानी पर कौन राज करेगा. यह चुनाव आगामी 23 अप्रैल को होने जा रहे हैं जिसमें देश की कई दिग्गज पार्टियाँ हिस्सा लेने वाली हैं. आइये जानते हैं कि किस पार्टी से इस बार कौनसा उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहा है.
MCD चुनाव के उम्मीदवारों की सूची :
भारतीय जनता पार्टी-
- पूर्वा संकला-रघुबीर नगर से उम्मीदवार(22 वर्षीया सॉफ्टवेयर इंजिनियर)
- राज कुमार बल्लन-ब्रह्मपुरी से उम्मीदवार
- जय प्रकाश जेपी-सदर बाज़ार से उम्मीदवार
- शिखा राय(बीजेपी उपाध्यक्ष दिल्ली)
- कमलजीत शेरावत(बीजेपी उपाध्यक्ष दिल्ली)
- अमरीश गौतम(पूर्व कांग्रेस नेता अब बीजेपी से दलितों का चेहरा)
- पूनम पराशर झा-मुबारकपुर दबस से उम्मीदवार(दिल्ली महिला मोर्चा की अध्यक्ष)
- जमाल हैदर-अबुल फज़ल एन्क्लेव से उम्मीदवार
- कुवर रफ़ी-जाकिरनगर से उम्मीदवार
- सरताज अहमद-मुस्तफाबाद से उम्मीदवार
- फैमडिन सफ़ी-दिल्ली गेट से उम्मीदवार
इंडियन नेशनल कांग्रेस-
- हिमांशु पाहुजा-प्रताप नगर से उम्मीदवार
- प्रवीण मेस्सी- मयूर विहार से उम्मीदवार
- राहुल शर्मा-हौज़-ख़ास से उम्मीदवार
- रश्मि शर्मा-राजा गार्डन से उम्मीदवार
- अनुराधा-द्वारका बी से उम्मीदवार
- मधु शौक़ीन-विकासपुरी से उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी-
- अभिनव मिश्रा-रोहिणी सेक्टर 15 से उम्मीदवार(24 वर्षीय उम्मीदवार)
- लीना असिवल-विकासपुरी से उम्मीदवार(21 वर्षीय उम्मीदवार)
- नरेन् भीकू राम जैन-चांदनी चौक से उम्मीदवार
- आसमा मसूद(मसूद अली खान की पत्नी)
- कृष्णा कुमार राठी-रानी खेड़ा वार्ड से उम्मीदवार
- रमेश मटियाला-मटियाला वार्ड से उम्मीदवार
- संजय पुरी-पश्चिम जनकपुरी से उम्मीदवार
- ममता-होलंबी खुर्द
- अंकुश नारंग पश्चिम पटेल नगर से उम्मीदवार
- पंकज गुप्ता-पूर्वी संगम विहार से उम्मीदवार
- देवेन्द्र तंवर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें