राजधानी दिल्ली में आगले माह से महानगर पालिका के चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके तहत सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. परंतु इसी बीच चुनाव आयोग ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर गाज गिरा दी है. जिसके तहत आयोग ने आदेश जारी किया है कि राज्य में मौजूद सभी होर्डिंग्स, बोर्ड या जहाँ कही भी नाम मौजूद है इन सभी जगहों से आप शब्द हो या तो हटा दिया जाए या फिर इसे छुपा दिया जाए. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी की परेशानियाँ बढ़ती जा रही हैं.
48 घंटों का दिया गया समय :
- राजधानी दिल्ली में अगले माह से महानगरपालिका यानी MCD के चुनाव होने जा रहे हैं.
- परंतु इससे पहले ही चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को एक नोटिस जारी कर दिया गया है.
- दरअसल चुनाव आयोग द्वारा एक पत्र लिखकर पार्टी को सचेत किया गया है.
- जिसके तहत कहा गया है कि पार्टी राज्य में सभी स्थानों से आप शब्द को हटाये.
- यही नहीं आयोग द्वारा पार्टी को यह काम करने के लिए केवल 48 घंटों का समय दिया है.
- आपको बता दें कि बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा आयोग को एक पत्र लिखकर यह शिकायत की गयी थी.
- जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पार्टी को यह निर्देश जारी किया है.
- बता दें कि इस आयोग द्वारा यह निर्देश आगामी MCD के चुनावों को देखते हुए दिया गया है.
- यह चुनाव दिल्ली की महानगरपालिका के लिए होने वाले हैं.
- जिसके तहत सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं.
- इसी बीच यह शिकायत की गयी है दरअसल यह चुनाव के नियाम के विरुद्ध एक प्रचार के तौर पर देखा जाता है.
- जिसे देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें