हाल ही में पांच विधानसभा राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं. अब दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए पार्टियाँ रणनीति तय करती नजर आ रही हैं. एमसीडी चुनाव इस साल अप्रैल में आयोजित होंगें. अरविन्द केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर इस बार बिना ईवीएम मशीन्स के चुनाव करवाने की मांग की है.
चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
- दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने
- चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है.
- आगामी चुनावों में उन्होंने पारदर्शिता लाने हेतु
- एवीएम मशीन्स का उपयोग ना करने की मांग की है.
- आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बसपा ने वर्तमान में आये चुनावी नतीजों पर
- एवीएम मशीन्स में गड़बड़ीन करने का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी की परीक्षा
- आम आदमी पार्टी ने पंजाब और गोवा में अच्छा प्रदर्शन कर अब दिल्ली में होने वाले.
- एमसीडी चुनावों में विपक्षी पार्टियों को कड़ी टक्कर देने का निर्णय लिया है.
- इन चुनावों में आप जीत हासिल कर अपना अस्तित्व कायम रखने की कोशिश करेगी.
- आने वाले दिनों में आप इन चुनावों पर अपनी रणनीति तय करेगी.
- इस बार भाजपा और आप का कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
- अब देखना होगा की इस चुनाव में किस पार्टी का परचम मज़बूत होगा.