देश भर में कई ऐसे लोग हैं जो सारे ऐशो-आराम होते हुए भी अपने जीवन से संतुष्ट नही होते हैं. परंतु इसी देश में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जिनके जज्बे के आगे उनकी परिस्थितियाँ भी हार गयी हैं. आज देश की राजधानी दिल्ली में महानगरपालिका के चुनाव हो रहे हैं. जिसके तहत जहाँ राजधानी की जनता ऐसी है जो मतदान करने के लिए अब तक धूप और गरमी कम होने का इंतज़ार कर रही है और इनमे से कुछ तो ऐसे भी हैं जो अपनी रविवार की छुट्टी का आनंद उठा रहे हैं. परंतु इन्ही सबके बीच एक युवक ऐसा भी है जो शारीरिक रूप से अपंग होने पर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचा है.
जनतंत्र वाले देश में रहना है सौभाग्य :
- राजधानी दिल्ली में आज महानगरपालिका(MCD) चुनाव हो रहे हैं.
- जिसके तहत इन चुनावों में मतदान की स्थिति काफी निराशाजनक दिखाई पद रही है.
- बता दें कि मतदान को समाप्त होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है.
- फिर भी जनता अपने घरों से मतदान करने के लिए बहार आने से हिचक रही है.
- ऐसे में एक व्यक्ति ने शारीरिक अक्षमता होने के बावजूद भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
- आपको बता दें कि इस व्यक्ति का नाम आस मोहम्मद है जिनके दोनों हाथ नहीं हैं.
- इसके बावजूद वे अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे हैं.
- बता दें कि उनकी ओर से उनकी पत्नी ने मतदान किया है और आस द्वारा चुनाव की स्याही भी लगवाई गयी है.
- आस के अनुसार वे खुद को बेहद खुशनसीब मानते हैं कि वे एक ऐसे देश में रहते हैं जहाँ एक नेता जनतंत्र के द्वारा चुना जाता है.
- आपको बता दें कि आस मोहम्मद और उनकी पत्नी राज्य के उन तमाम लोगों के लिए सबक हैं जो मतदान को एक छुट्टी का दिन समझ उसका आनंद लेते हैं.
- जिसके ब्वाद सरकार चुनी जाने के बाद यही लोग सबसे ज़्यादा अपना रोष दिखाया करते हैं.