राजधानी दिल्ली में आज महानगरपालिका(MCD) के मद्देनज़र चुनाव कराये जा रहे हैं. इस चुनाव प्रक्रिया के शुरू होने के साथ ही राज्य के कई क्षेत्रों से EVM मशीनों में गड़बड़ी की खबरे आ रही है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा चुनाव आयोग से इन ख़बरों पर सवाल किये गए हैं.
पर्चियों से मतदान ना करने देने पर जताई आपत्ति :
- दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज महानगरपालिका के चुनाव कराये जा रहे हैं.
- जिसके तहत इन चुनावों के लिए मतदाता अपने सम्बंधित केन्द्रों पर मतदान करने पहुँच रहे हैं.
- परंतु राज्य के कई क्षेत्रों में मतदान के दौरान EVM मशीनों में खराबी की खबर आ रही है.
- जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा इस मामले में चुनाव आयोग से सवाल किये गए हैं.
- यही नहीं केजरीवाल द्वारा उनसे यह भी पूछा गया है कि इस स्थिति से निपटने के लिए आयोग क्या कदम उठा रहा है.
- आपको बता दें कि केजरीवाल ने इसके अलावा यह भी कहा है कि मतदाताओं को पर्ची के ज़रिये भी मतदान करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
- ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में दखल देकर समय रहते कुछ इंतजाम करने की भी बात कही है.
- आपको बता दें कि MCD के इन चुनावों में दोपहर दो बजे तक 31.13 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
- इस मतदान प्रतिशत से साफ़ नज़र आ रहा है कि कितनी कम संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे हैं.
- ऐसे में EVM मशीनों का खराब होना इस स्थिति को और खराब कर रहा है.
- अब देखना यह है कि चुनाव आयोग इस दिशा में क्या कदम उठाता है.