प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शालीनता और सादगी की दुनिया भर में एक अलग पहचान बन गयी है। देश भर में कई लोग उनका सम्मान करते है और उनके विचारों का अनुसरण करते है। अब इसी सूची में बॉलीवुड के शहंशाह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है।
योगदान को सराहने के लिए किया धन्यवाद :
- स्वच्छ भारत अभियान पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।
- बीते दिनों सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस अभियान की तारीफ करते हुए एक कविता ट्वीट की थी।
- जिसके जवाब में पीएम मोदी ने उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन की तारीफ भी की थी।
my most gracious and respectful thanks to the Hon Prime Minister Mananiya Shri Narendra Modi ji, for acknowledging my small contribution ! https://t.co/WH8zgS48B3
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 27, 2016
- इसके बाद अमिताभ बच्चन पीएम नरेन्द्र मोदी से खुद मिले और उनका धन्यवाद किया।
- बिग बी ट्वीट भी किया कि स्वच्छ भारत अभियान में मेरे थोड़े से योगदान को स्वीकारने के लिए आपका शुक्रिया।
यह भी पढ़े : तेज हुआ ‘लखनऊ मेट्रो’ ट्रॉयल का काम, सड़कों की भी हुई धुलाई!
- आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक वीडियो भी शूट किया था।
- इस वीडियो में वे खुले में शौच करने जा रहे व्यक्ति को रोक कर उसे समझाते हुए दिखते है।
- यह पूरा वीडियो भारत सरकार के स्वच्छता अभियान का ही एक हिस्सा है।
यह भी पढ़े : नोटबंदी पर केन्द्र सरकार को यूपी में घेरेगें अरविंद केजरीवाल!