प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अप-टू-डेट रहते हैं, यह सभी जानते हैं। वह अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हमेशा अप-टू-डेट रहने और जनता के बीच जाने एवं सक्रिय रहने की सलाह देते हैं। एक बीजेपी नेता भी पीएम की राह पर चलने की कोशिश कर रहे थे, वह जनता के बीच गये तो वहां अपने अप-टू-डेट होने का एेसा परिचय दिया कि वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गये।
क्या है पूरा माजरा :
- दरअसल हुआ कुछ यूं कि पिछले दिनों शिलांग में स्वच्छ भारत के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।
- जिसमें बीजेपी प्रदेश महासचिव डेविड खरसाती ने कार्यक्रम से पहले किया एक बड़ा ऐलान किया।
- कहा कि स्वच्छ भारत का कार्यक्रम शुरु करने से पहले स्वर्गीय विनोद खन्ना के लिए 2 मिनट का मौन रखेंगे।
- जिसके बाद उन्होंने अभिनेता विनोद खन्ना को मृत समझकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देने के बाद की लंबी उम्र की कामना :
- दो मिनट के मौन धारण के बीच नेता जी पता चला कि अभिनेता जीवित हैं और उनसे बड़ी गलती हो गई है।
- जिसके बाद उन्होंने कहा कि हमने गलती से उन्हें श्रद्धांजलि दे दी, इसके लिए हम क्षमा चाहते हैं।
- डेविड ने सफाई देते हुए कहा कि 8 अप्रैल को सूचना मिली थी कि विनोद खन्ना हमारे बीच नहीं रहे।
- चूंकि वो हमारे पार्टी से सांसद हैं तो हमने बिना पुष्टि किए ऐसा कर दिया, इसके लिए हम क्षमा चाहते हैं।
- डेविड खरसाती ने आगे कहा कि हम विनोद खन्ना जी की लंबी उम्र की दुआ मांगते हैं।
विनोद खन्ना का चल रहा इलाज :
- आपको बता दें कि अभिनेता विनोद खन्ना इन दिनों शरीर में पानी की कमी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।
- उनका इलाज मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में चल रहा है।
- अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक विनोद खन्ना की तबीयत में सुधार है और वह जल्द ही डिस्चार्ज होंगे।
- ज्ञात हो कि जब से विनोद खन्ना के तबियत खराब होने की बात सामने आई है।
- तब से उनसे संबंधित कई तरह की अफवाहें उड़ चुकी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें