सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकवाद और फिर अब लगातार पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे सीजफायर उल्लंघन से त्रस्त जम्मू-कश्मीर को कहीं से भी राहत मिलती नहीं दिख रही है। ऐसे में ये भी खबर मिली है कि अभी भी घाटी में 250-300 आतंकी सक्रिय हैं। जो कभी भी किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं । जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक राजेंद्र कुमार का कहना है कि सीमा पर जारी घुसपैठ एक चिंता का विषय है।
अब तक 70 इमारतों को आग के हवाले किया जा चुका है
- कश्मीर कि स्थिति बेहद तनाव पूर्ण होती जा रही है।
- पुलिस और सेना को पाक सेना , आतंकवादियों के साथ साथ शरारती तत्वों से भी दो चार होना पड़ रहा है।
- CM महबूबा मुफ़्ती की ने शीर्ष नागरिकों और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
- मुफ्ती ने कहा कि जब तक विरोध प्रदर्शन और हिंसा कम नही हो रहा, तब तक स्थिति बेहद नाजुक है।
- उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में करीब 250-300 आतंकवादी सक्रिय हैं।
- “ऐसी स्थिति में हमें अगले दो से तीन महीने के लिए एक रोड मैप तैयार करने की ज़रूरत है।”
ये भी पढ़ें :‘न्यूज टाइम असम’ और ‘केयर वर्ल्ड चैनल’ पर भी लगा बैन!
- कश्मीर डीजी ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा अब तक कम से कम 70 इमारतों में आग लगाई गई है।
- जिसमें से 53 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
- उन्होंने कहा कि सेना के लिए आने वाले दिनों में सामान्य स्थिति की बहाली शीर्ष प्राथमिकता रहेगी।
- जहां थोड़ी सी सामान्य स्थिति बहाल हुई है वहां ढिलाई बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है।
- उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
- मुफ्ती ने बताया कि उनकी सरकार हाल में चार महीने तक चले उपद्रव के दौरान गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ मामलों की समीक्षा करेगी।
- इस दौरान जो युवक पहली बार पत्थरबाजी करने में गिरफ्तार किए गए।
- उनके खिलाफ जम्मू-कश्मीर सरकार थोडा नरम रुख अपनाएगी।
ये भी पढ़ें :ब्रिटिश प्रधानमंत्री ‘थेरेसा मे’ आज भारत दौरे पर !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें