जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि ये जो लड़ाई हो रही है इसमें बाहर की ताक़तें शामिल हैं, जब तक पूरा मुल्क और पॉलिटिकल पार्टियां साथ नहीं देती तब तक ये जंग नहीं जीत सकते.
धारा 370 पर बोली महबूबा मुफ़्ती-
- मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जब वस्तु एवं सेवा कर (GST) पास किया था तब राष्ट्रपति ने साफ़ किया था कि धारा 370 का खास ख्याल रखा जायेगा.
- उन्होंने कहा कि धारा 370 हमारे जज्बातों के साथ जुडी हुई है.
- इसलिए राज्य से धारा 370 नहीं हटेगा.
- मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि ये लड़ाई जो हम लड़ रहे है इसमें बाहर की ताकतें शामिल है.
- आगे उन्होंने कहा कि अब इसमें चीन ने भी हाथ डालना शुरू शुरू कर दिया गया है.
कश्मीर की समस्या में एकजुट होना ज़रूरी-
- जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि कश्मीर में हम लॉ एंड आर्डर की लड़ाई नहीं लड़ रहे है.
- उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि पॉलिटिकल पार्टियां एक हो गई है.
राजनाथ से मिलने पहुंची महबूबा-
- जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने दिल्ली पहुँचीं हैं।
- इस दौरान महबूबा मुफ्ती गृह मंत्री राजनाथ सिंह से राज्य के सुरक्षा हालातों पर चर्चा करेंगी।
- बता दें कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के गठबंधन की सरकार है।
पीडीपी विधायक का ड्राइवर हुआ गिरफ्तार-
- एक और महबूबा मुफ्ती गृह मंत्री राजनाथ सिंह से राज्य के सुरक्षा हालातों पर चर्चा करने पहुंची है।
- वहीँ दूसरी तरफ पीडीपी के एक विधायक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।
- ड्राइवर को अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के आरोप में अरेस्ट किया गया है।
- श्रद्धालुओं पर हुए हमले के आरोप में पीडीपी विधायक का ड्राइवर सहित दो तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं।
यह भी पढ़ें: अनंतनाग हमले से पूर्व जैश-ए-मोहम्मद ने टेप किया था जारी!
यह भी पढ़ें: त्राल में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर!