मीरा कुमार ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार चुने जाने के बाद विपक्ष का आभार व्यक्त किया. मीरा कुमार ने कहा कि जाति को गठरी में बांधकर बहुत नीचे जमीन में दफन कर देना चाहिए.
प्रेस कांफ्रेंस को किया संबोधित-
- विपक्ष की अोर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मीरा कुमार ने मीडिया को संबोधित किया.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की एकता एक समान विचारधारा पर आधारित है.
- मीरा कुमार ने बताया कि उन्होंने निर्वाचन मंडल के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर उनका समर्थन माँगा है.
- प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए वो सबसे पहले साबरमती आश्रम जायेंगे.
- मीरा कुमार ने कहा कि जाति को गठरी में बांधकर बहुत नीचे जमीन में दफन कर देना चाहिए.
- JDU के समर्थन पर मीरा कुमार ने कहा कि ऐसी बातें राजनीति में होती हैं, सही समय पर क्या करना है, फैसला लिया जाएगा.
- इस दौरान मीरा कुमार ने कहा, ‘विपक्ष की एकता, जाति व्यवस्था का विरोध, प्रेस की स्वतंत्रता आदि मूल्य मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं, मैं इसे ही लेकर चलूंगी.’
यह भी पढ़ें: 28 जून को श्रीनगर में प्रचार करेंगे रामनाथ कोविंद!
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति का ‘सैलून’ आठ करोड़ की लागत से होगा तैयार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें