राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए चंडीगढ़ पहुंची। यहाँ उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई रामनाथ कोविंद के खिलाफ नहीं है बल्कि एक विचारधारा के खिलाफ है।
चंडीगढ़ पहुंची मीरा कुमार-
- राष्ट्रपति चुनाव 2017 के लिए यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार प्रचार में जुटी है।
- इसके तहत मीरा कुमार चंडीगढ़ पहुंची।
- यहाँ उन्होंने पंजाब भवन पहुंचकर हरियाणा और पंजाब के विधायकों और सांसदों से मुलाकात की।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं रामनाथ कोविंद का सम्मान करती हूँ।
- उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई कोविंद के खिलाफ नहीं बल्कि एक विचारधारा के खिलाफ है।
- पंजाब भवन में अपनी जीत को मीरा कुमार लेकर आश्वस्त दिखी।
कोविंद के सामने मज़बूत दावेदार का मीरा कुमार-
- एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के सामने मीरा कुमार एक मज़बूत दावेदार के रूप में खड़ी है।
- कुछ दिन पहले मीरा कुमार ने कहा था कि जाति को गठरी में बांधकर बहुत नीचे जमीन में दफन कर देना चाहिए।
- इस दौरान मीरा कुमार ने कहा, ‘विपक्ष की एकता, जाति व्यवस्था का विरोध, प्रेस की स्वतंत्रता आदि मूल्य मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं, मैं इसे ही लेकर चलूंगी’।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति का ‘सैलून’ आठ करोड़ की लागत से होगा तैयार!