भारत के प्रथम नागरिक और देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव आगामी 17 जुलाई को होना है, जिसके तहत केंद्र की NDA सरकार ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है। वहीँ UPA ने राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार(meira kumar) का नाम घोषित किया है।
मीरा कुमार आज भरेंगी अपना नामांकन(meira kumar):
- भारत के नए राष्ट्रपति के लिए देश में आगामी 17 जुलाई को चुनाव होना है।
- जिसके लिए NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन भर दिया है।
- वहीँ UPA उम्मीदवार मीरा कुमार बुधवार 28 जून को अपना नामांकन भरेंगी।
- पूर्व लोक सभा स्पीकर मीरा कुमार सुबह करीब 11 बजे दिल्ली स्थित चुनाव आयोग में अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
रामनाथ कोविंद हैं मजबूत दावेदार(meira kumar):
- देश के अगले महामहिम का चुनाव आगामी 17 जुलाई को होना है।
- जिसके तहत पद के दो उम्मीदवार आमने-सामने आ चुके हैं।
- वहीँ राष्ट्रपति पद के चुनाव में रामनाथ कोविंद की स्थिति काफी मजबूत लग रही है।
- जिसका प्रमुख कारण है रामनाथ कोविंद को NDA का समर्थन प्राप्त है।
- इसके अलावा रामनाथ कोविंद की लोकप्रियता भी मीरा कुमार से अधिक मानी जाती है।
- NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना प्रचार अभियान लखनऊ से शुरू किया था।
- गौरतलब है कि, रामनाथ कोविंद मूलतः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले हैं।