मेरा घर भाजपा का घर (mera ghar bjp ka ghar)…अब आप बिना कुछ सोचे समझे हमें भगवा रंग में रंगने और संघी होने प्रमाण पत्र दे दें। इससे पहले ही हम आपको बता कि ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बीजेपी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नया अभियान चला रही है। जहां दूसरों के घर को अपना घर बता रही है।
यह भी पढ़ें… तो ये हो सकते हैं बीजेपी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार!
भोपाल में बीजेपी चला रही है नया अभियान :
- जी हां, मेरा घर भाजपा का घर…चौंकिए नही, यह 100 फीसदी सच है।
- भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई लोगों के घरों के साथ कांग्रेस नेताओं के घर पर भी लिख दिया है…‘मेरा घर, भाजपा का घर’।
- खबरों के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता बिना अनुमति लिए लोगों के घर पर ये नारा लिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें…बीजेपी से जुड़े होने के कारण कोविंद को बनाया उम्मीदवार-मायावती!
लिखते-लिखते पहुंच गये कांग्रेस नेता के घर :
- नारा लिखने की खास बात है कि बीजेपी कार्यकर्ता दूसरों के घर को अपना घर बताने के चक्कर में मंदिर तक को नहीं छोड़ रहे हैं।
- और तो और उन्होंने भोपाल के स्थानीय कांग्रेस नेता प्यारे खान के घर पर भी अपनी पार्टी का संदेश पोत दिया।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव : बीजेपी के उम्मीदवार की 23 जून से पहले होगी घोषणा!
बीजेपी को नहीं नजर आ रही कार्यकर्ताओं की मनमानी :
- पार्टी कार्यकर्ता बिना इजाजत लिए दूसरों के घर पर इस तरह की मनमानी कर रहे हैं, बीजेपी इस बात को तो मान रही है।
- मगर इस तरह से लिखने में उसे इसमें कुछ गलत नजर नहीं लग रहा है।
- बीजेपी ये दलील देते वक्त इस बात को भूल रही है कि उसके कार्यकर्ता जो कुछ कर रहे हैं, वो ना केवल राजनीतिक तौरपर गलत है, बल्कि कानून भी इसकी इजाजत नहीं देता है।
यह भी पढ़ें… बीजेपी के मंत्री खुद खाते हैं बीफ़-स्वामी चक्रपाणि महाराज
कांग्रेस ने उठाया सवाल :
- बीजेपी द्वारा लिखे जा रहे इस नारे को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार की सोच पर सवाल उठा रही है।
- मगर एमपी बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व खामोश रहकर अपने उपद्रवी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा दे रही है।
यह भी पढ़ें… ढपोरशंखी बन गई है भाजपा सरकार: राजेंद्र चौधरी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें