तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी के नेतृत्व वाले मंच एमजीआर अम्मा दीपा पेरवई ने कहा है कि जयललिता के निधन की न्यायिक जांच की सरकार की घोषणा हास्यास्पद है।
यह भी पढ़ें: जयललिता को भारत रत्न देने की याचिका मद्रास कोर्ट ने की खारिज!
‘कार्यकर्ताओं को मूर्ख बनाने का प्रयास’-
- दीपा के नेतृत्व वाले मंच ने कहा कि यह एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं को मूर्ख बनाने का प्रयास है।
- बयान में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की।
- कहा कि जयललिता के निधन के बाद से एआईएडीएमके के 1.5 करोड़ कार्यकर्ता उनकी मौत के कारणों की जांच की मांग कर रहे थे।
- बयान के मुताबिक, जेल में बंद एआईएडीएमके की महासचिव वी.के. शशिकला के परिवार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी जांच आयोग गठित करने के लिए आगे नहीं आए।
- बयान में जयललिता के पोएस गार्डन आवास को एक स्मारक में तब्दील करने को ‘निरंकुशता करार’ दिया।
- कहा गया है कि इसे दिवंगत मुख्यमंत्री के रक्त संबंधियों की मर्जी के बिना किया जा रहा है।
- दीपा ने कहा कि वह ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।
- क्योंकि जयललिता के आवास पर उनका कानूनी अधिकार है।
यह भी पढ़ें: लन्दन के डॉक्टर रिचर्ड बेले का जयललिता की मौत पर खुलासा!
यह भी पढ़ें: जयललिता की मौत पर जस्टिस विद्यालिंगम ने जताई आशंका!