सरकारी विद्यालय में मिलने वाली मिड-डे मील की गुणवत्ता लंबे समय से सवालों के घेरे में रही है। कभी मिड-डे मील को खाने से मारा हुआ सांप निकलता है तो कभी कोई कीड़ा। ताज़ा मामला मध्य प्रदेश का है जहाँ मिड-डे मील के खाने से एक मरी हुई छिपकली मिली है।
मिड डे मील में मिली मरी हुई छिपकली-
- मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघगढ़ क्षेत्र के आंगनबाड़ी के मीड डे मील में मरी हुई छिपकली मिली।
- इस मिड-डे मील को खाने से 8 बच्चे बीमार पड़ गए।
- बीमार बच्चो को तुरंत अस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
- यह पहला मामला नहीं है जब मिड-डे के खाने में इस तरह की चीज़ मिली हो।
- हाल ही में बिहार के जमुई जिले के एक प्राइमरी स्कूल के मिड-डे मील में एक मरी हुई छिपकली मिली थी।
- उससे पहले हरियाणा के एक सरकारी विद्यालय के मिड-डे मील में मारा हुआ सांप मिला था।
- आये दिन इस तरह के मामले सामने आते है जो मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा करते है।
यह भी पढ़ें: हवाई अड्डों पर तैनात CISF जवान नहीं कर सकेंगे शौचालाय का इस्तेमाल!
यह भी पढ़ें: तीन तलाक पीड़ित मुस्लिम महिला ने हिंदू धर्म अपनाने की दी धमकी!