अमेजन द्वारा पायदान पर भारतीय तिरंगा चित्रित होने के मामले में विदेश मंत्रालय ने कड़े निर्देश दिए हैं. जिसके तहत मंत्रालय ने कहा कि भविष्य में ऐसे मामले सामने नहीं आने चाहिए.
विदेश मंत्रालय ने खुद लिया संज्ञान :
- ऑनलाइन शौपिंग साईट अमेज़न द्वारा तिरंगे के रंग वाले पायदान की घटना पर विदेश मंत्रालय ने कड़े निर्देश दिए हैं.
- जिसके तहत कहा है कि भविष्य में ऐसा मामला सामने नहीं आना चाहिए.
- साथ ही घटना होने के बाद उम्मीद जताई है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई नहीं जाएंगी.
- विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री ने स्वयं इस मामले में संज्ञान लेकर ट्वीट देखा है.
- साथ ही कहा कि इस मामले की शिकायत पर कार्रवाई की है.
- आपको बता दें कि मंत्रालय को शिकायत मिली थी कि अमेजन की कनाडा वेबसाइट पर भारतीय तिरंगे वाले पायदान बेचे जा रहे हैं.
- जिसपर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए अमेजन से विवादित उत्पादों को हटाने और माफी मांगने को कहा था.
- जिसके बाद अमेजन के उपाध्यक्ष व इकाई प्रमुख ने विदेश मंत्री से माफी मांगी.
- साथ ही सूचित किया कि उत्पाद को वेबसाइट से हटा लिया गया है.
- इसके साथ ही मंत्रालय ने अमेजन की तुरंत कार्रवाई की प्रशंसा की.
- साथ ही उम्मीद जताई है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा घटित नहीं होंगी.