प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रडार पर आई लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का फार्म हाउस सील हो गया।
मनी लांड्रिंग के तहत हुई कार्रवाई-
- मीसा भारती और उनके पति शैलेश पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।
- ईडी ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती के दिल्ली के बिजवासन के फार्म हाउस को सील कर दिया है।
- राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश के दिल्ली स्थित फार्म हाउस को मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत सील किया गया है।
- यह फार्म हाउस मिशेल कंपनी के नाम पर खरीदा गया था।
- 2008-09 में शैल कंपनियों के माध्यम से पैसा आया था।
- उस समय लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे।
- यह फार्म हाउस शैल कंपनियों के माध्यम से आये पैसों से खरीदा गया था।
- एक करोड़ बीस लाख रुपये शैल कंपनियों से आया था।
- इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीसा यादव और शैलेश के सीए को गिरफ्तार किया।
8 जुलाई को हुई थी छापेमारी-
- लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के ठिकानों पर 8 जुलाई को ईडी ने छापेमारी की थी।
- इस मामले में ईडी ने मीसा और उनके पति दोनों से पूछताछ भी की।
- ईडी इस मामले में मीसा के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर कर चुका है।
- फिलहाल मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल तिहाड़ जेल में है।
यह भी पढ़ें: बढ़ी मीसा भारती की मुश्किलें, सीज होगा फार्म हाउस!
यह भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति मामले में IT ने मीसा भारती को फिर भेजा समन!