बिहार के आरजेडी पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पर अब आयकर विभाग नकेल कसता नज़र आ रहा है. बता दें कि बीते दिन मीसा और उनके परिवार की 175 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त कर ली गयी है. जिसके बाद आज मीसा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आयकर विभाग पहुंची थी.
आयकर विभाग ने मारा लालू के परिवार पर छापा :
- बिहार के दिग्गज यादव परिवार के घर बीते दिन आयकर विभाग का छापा पड़ा था.
- इस छापे में मीसा भारती समेत उनके पति और अन्य परिवार वालों की संपत्ति जब्त कर ली गयी.
- बता दें कि संपत्ति की कुल कीमत लगभग 175 करोड़ बताई जा रही है.
- जिसके बाद अब मीसा भारती और उनके परिवार पर आयकर विभाग नकेल कसता नज़र आ रहा है.
- आपको बता दें कि इससे पहले मीसा को आयकर विभाग द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
- जिसके बाद पहली बार बुलाने पर वे नहीं पहुँच सकीं थीं, जिसपर विभाग द्वारा उन्हें समन भेजा गया था.
- साथ ही उन्हें बाद में विभाग द्वारा दोबारा बुलावा भेजा गया था जिसके बाद वे पूछताछ के लिए पहुंची.
- आपको बता दें कि मीसा, उनके पति और अन्य परिवार वालों पर 1000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है.
- जिसके बाद विभाग द्वारा लगातार मीसा को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.
- आपको बता दें कि इस दौरान मीसा के CA को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
- जिसके बाद लगातार मीसा और उनके परिवार पर आयकर विभाग नज़र बनाये हुए हैं.
- बता दें कि मीसा के अलावा लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले के तहत मामला चल रहा है.
- इसके अलावा लालू के बेटों पर मिटटी घोटाले के तहत यह मामला चल रहा है.
- जिसके बाद अब यह माना जा रहा है कि पूरा परिवार ही घोटालों से जुड़ा हुआ है.
- बता दें कि यह एक ऐसा परिवार नहीं है जो इन कामों में लिप्त हैं.
- देश में कई ऐसे परिवार हैं जिन्होंने घोटाले करके देश को खोखला कर दिया है.
यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : प्रवासी भारतीय केंद्र पर सुषमा ने लगायी हाजिरी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें