साल 2017 की मिस यूनिवर्स का खिताब फ्रांस की आइरिस मिटेनियर ने जीता। उन्होंने दुनिया भर की 85 खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधत्व मिस इंडिया-यूनिवर्स रोश्मिता हरिमूर्ति कर रहीं थी।
फिलीपींस में हुई मिस यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता-
- मिस यूनिवर्स 2017 के फाइनल में मिस फ्रांस, मिस हैती और मिस कोलंबिया के बीच था।
- इनमें से किसी एक को ही यह खिताब मिलना था।
- यह बाजी अपनी काबिलियत के दम पर मिस फ्रांस आइरिस मिटेनियर ने मारी।
- 24 वर्षीया आइरिस मिटेनियर दंत शल्य चिकित्सा के छात्रा हैं।
- मिस यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता का आयोजन फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुआ।
टॉप 13 में भी जगह नहीं बना पाई रोश्मिता हरिमूर्ति-
- भारत की तरफ से रोश्मिता हरिमूर्ति इस प्रतियोगिता में टॉप 13 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई।
- बेंगलुरु की रहने वाली 22 वर्षीय रोश्मिता हरिमूर्ति ने इंटरनेशनल बिज़नेंस से मास्टर्स किया है।
- उन्हें यमाहा फेसिनो मिस दिवा 2016 के खिताब ने नवाजा गया था।
- बता दें कि आखिरी बार साल 2000 में भारतीय सुंदरी लारा दत्ता ने मिस यूनिर्वस का खिताब अपने नाम किया था।
- इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन ने यह खिताब भारत के नाम किया था।