राजधानी दिल्ली की प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में गत वर्ष एक घटना घटित हो गयी थी जिसमे एक छात्र जिसका नाम नजीब अहमद हैं अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी उसे इस छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका था. बता दें कि इस मामले में जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी. जिसके बाद सीबीआई आज इस यूनिवर्सिटी में जांच करने पहुंची है.
दिल्ली पुलिस सबूत जुटा पाने में रही नाकाम :
- दिल्ली की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी JNU में बीते वर्ष एक घटना घटित हो गयी थी.
- बता दें कि इस घटना के अनुसार एक छात्र के अचानक गायब हो जाने की खबर आई थी.
- आपको बता दें कि इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस लाख कोशिशों के बाद भी सबूत नहीं जुटा सकी.
- बता दें कि इस दौरान दिल्ली के पटियाला कोर्ट द्वारा कई बार पुलिस को लताड़ा भी गया.
- यही नहीं कोर्ट द्वारा पुलिस के इस मामले में गंभीर ना होने की बात भी कही गयी.
- जिसके बाद पुलिस द्वारा इस कॉलेज में अचानक ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी.
- परंतु फिर भी इस दौरान पुलिस को कुछ भी हासिल ना हो सका.
- आखिरकार कोर्ट द्वारा आदेश जारी किया गया कि इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए.
- जिसके बाद अब सीबीआई इस यूनिवर्सिटी में आज जांच करने पहुंची है.
- साथ ही इस मामले में पूरी तरह से कोई सुराग खोज निकालने की कोशिश की जा रही है.
- आपको बता दें कि इस मामले में नजीब के करीबी दोस्तों के लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की भी बात हुई थी.
- जिसके बाद पुलिस द्वारा इन सभी छात्रों को पत्र लिखकर इस टेस्ट के लिए बुलावा भेजा गया था.
- जिसके बाद इन छात्रों द्वारा कोर्ट में पुलिस के खिलाफ याचिका दायर कर दवाब बनाने की बात की गयी थी.
- बता दें कि अब यह मामला सीबीआई के हाथ में है जिसके बाद देखना होगा कि इस दिशा में क्या हो सकता है.
यह भी पढ़ें : 1993 मुंबई ब्लास्ट के 6 दोषियों की सजा पर सुनवाई कल तक के लिए टली!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें