बीते समय में केंद्र सरकार द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया है. जिसके तहत अब 500 व 1000 के नोटों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. जिसके बाद सरकार को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर मोदी के समर्थन में उतरे हैं.
विजय संकल्प को किया संबोधित :
- हाल ही में रक्षा मंत्री ने भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.
- अपने इस संबोधन में उन्होंने पीएम् के नोटबंदी के निर्णय को सही बताया है.
- उनके अनुसार नोटबंदी एक बहुत ही कारगर हथियार है जिससे देश को असुरों से बचाया जा सकता है.
- यही नही उन्होंने यह भी कहा की सरकार के इस निर्णय ने चार असुरों पर ज़ोरदार प्रहार किया है.
- उनके अनुसार यह चार असुर कालाधन, भ्रष्ट धन, आतंकी धन व ड्रग्स द्वारा जमा किया पैसा है.
- पार्रिकर के अनुसार नकली पैसा करोड़ों में देश में आतांक के रास्ते आता था.
- इसके अलावा ड्रग्स बेचकर जहाँ एक ओर पैसा कमाया जा रहा था.
- वहीँ दूसरी ओर जवान लोगों को पथभ्रष्ट भी किया जा रहा था.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा की कश्मीर में आये दिन दंगे होने का कारण भी यही नकली पैसा था.
- पार्रिकर के अनुसार पीएम् द्वारा नोटबंदी का निर्णय इन सभी पर एक गहरा प्रहार है.