आगामी असम चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम में 2 दिन के दौरे पर हैं। आज तिनसुकिया रैली में भाषण देते हुए उन्होंने असम को नई उचाईयों पर ले जाने का संकल्प लिया। आज वे तिनसुकिया के अलावा माजुली, बिहपुरिया, बोकाखाट और जोरहाट में भी रैलियाँ करेंगे। इसके अलावा 27 फरवरी को प्रधानमंत्री रंगपारा और करीमगंज में रैलियाँ करेंगे। असम में दो चरणों में 4 और 11 फरवरी को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 19 मई तक खत्म होगी।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिनसुकिया में असमिया भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि गोगोई कहते कि उनकी लड़ाई मुझसे है जबकि हमारी लड़ाई गरीबी, भ्रष्टाचार और असम की बर्बादी के खिलाफ है।
- मोदी ने कहा असम में एक ही लहर चल रही है, वह है सर्वानंद।
- उन्होंने कहा कि आजादी के समय असम को पांच सबसे अमीर राज्यों में एक राज्य गिना जाता था, जबकि आज 60 सालों बाद इसकी गिनती सबसे गरीब राज्यों में होती है|
- उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भारत के बच्चे ए फॉर असम पढेंगे।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी और सहयोगी मिलकर असम को मुश्किलों से निकालेंगे।
- उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने अच्छी चीजों की उम्मीद में कांग्रेस को 60 साल दिए हैं, मुझे सिर्फ 5 साल दीजिये।
तिनसुकिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में खासतौर पर गरीबी और भ्रष्टाचार उन्मूलन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अभी देश में लाखों ऐसे गांव हैं, जहां बिजली का खंभा भी नहीं है। उन सभी गाँवों में बिजली पहुंचाई जाएगी। प्रदेश से गरीबी और भ्रष्टाचार को दूर किया जाएगा।