हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में जारी गतिरोध पर विपक्ष को जवाब देने के लिए बीजेपी के संसदीय दल की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई इस बैठक में सरकार ने संसद में पलटवार की रणनीति बनाई.
अरुण जेटली ने विपक्ष के आरोपों पर ली चुटकी :
- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विपक्ष को जवाब देने हेतु संसदीय दल की बैठक बुलाई गयी
- इस बैठक में पीएम बोलते हुए भावुक हो गए और उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष अफवाह फैला रहा है.
- इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष के आरोपों पर चुटकी ली थी
- जेटली ने कहा की नोटबंदी के इस फैसले के बारे में वित्त मंत्री को भी पता नहीं था
- फिर वही लोग कहते हैं कि नोटबंदी के फैसले की पार्टी को पहले से ही खबर थी.
- इसके साथ ही बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में जेटली ने कहा कि गरीबी मिटाने के लिए नोटबंदी की गई है.
- सरकार के इस फैसले का समर्थन पूरे देश ने किया है.
- उन्होंने नोटबंदी को सरकार का एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस निर्णय को लेने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए थी.
जेटली ने विपक्ष के विरोध का इन 10 बातों से दिया जवाब :
- नोटबंदी से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी.
- नोटबंदी पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं.
- विपक्ष का काम सिर्फ अफवाहें फैलाना है.
- पूरे ऑपरेशन को गोपनीय रखना जरूरी था.
- हम 8 नवंबर से पहले ATM को नहीं बदल सकते थे.
- ग्रामीण क्षेत्रों के ऊपर हमारा सबसे ज्यादा फोकस है.
- पूरा देश इस फैसले के साथ है. सिवाए विपक्ष के.
- इस फैसले के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.
- नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक मत कहिए.
- कांग्रेस के जमाने में बड़े-बड़े लोन दिए गए हैं
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें