मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दीपावली से पहले तोहफा देने का एक बड़ा ऐलान किया है । इस तोहफे के अंतर्गत प्रधानमंत्री कि अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक ने केंद सरकार के कर्मचारियों के लिए 2 फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है । इस मंज़ूरी के बाद 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को इससे लाभ पहुंचेगा।
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कब से लागू होगा इस बात का ऐलान अभी नही हुआ है
- मोदी सरकार ने दी केंद्र कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली कि सौगात ।
- PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई कैबिनेट बैठक में आज महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने का निर्णय लिया गया ।
- कैबिनेट ने केंद सरकार के कर्मचारियों के लिए 2 फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है।
- डीए को मिली इस मंज़ूरी के बाद 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को इससे लाभ पहुंचेगा।
- बता दें कि महंगाई भत्ता हर सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को साल में दो बार दिया जाता है।
- इस साल की शुरुआत में महंगाई भत्ता मूल वेतन का 6 प्रतिशत बढ़ाकर 125 फीसद कर दिया गया था।
- लेकिन सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद इसका विलय मूल वेतन में कर दिया गया था ।
- इसलिए अभी इस बात का ऐलान नहीं हुआ है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कब से लागू होगा।
ये भी पढ़ें :आम आदमी पार्टी कि तरफ से सिद्धू को डिप्टी सीएम का ऑफर !